Posts

Ajay name style in various types look and enjoy

Image
 

हरियाणा से releted current affairs सभी एग्जाम के लिए important

                  हरियाणा 👉 राजधानी - चंडीगढ़ 👉 CM - मनोहरलाल खट्टर 👉 GOV - बंडारू दत्तात्रेय 💡 समर्पण पोर्टल 💡मेरा पानी मेरी विरासत योजना 💡 हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा गया 💡 कुसुम योजना के तहत updrade सोलर पंपों की स्थापना में पहला स्थान 💡 हर हित स्टोर योजना 💡 देश का पहला ग्रीन एटीएम गुरुग्राम हरियाणा 💡 जन सहायक अपना सहायक application 💡 प्राण वायु देवता पेंशन योजना 💡 संजीवनी परियोजना 💡 आयुर्वेदिक टैली मेडिसिन योजना - कोरोना मरीजों के लिए 💡 ऑक्सीजन ऑन व्हील्स पहल - करनाल में

Beautiful flowers all time सुंदर सुंदर फुल

Image
 

Ajay name with style

Image
 

मदद करने की अभी यही सजा है

               क्या अभी यही सही है      जैसा इससे पहले वाले में बताए दोनो का    अब आगे  उस लड़का के पास दूसरो के लिए कॉल मैसेज सब कुछ का समय था सबसे करता था पर अपने उस दोस्त के लिए नहीं जिससे हर समय रहता था। इतना अधिक बेमतलबी शायद ही कोई हो  क्या पूरा समय में इतना समय नहीं की एक मैसेज कर दे। वह लड़का ऐसा कर रहा वह जरूर अपने घरवालों से ही सीखा होगा कैसे किसी का प्रयोग करे। अपने भाई बहन के माध्यम से बुलवाया की कॉल मैसेज मत करना तुम हमलोग के मोबाइल के लायक भी नहीं हो। पर पता नहीं यह लड़का अभी भी आस में है की वह आज मैसेज करेगा। पर उसे कोई फर्क नही पड़ता बस पैसे के लिए भागता है या फायदा । उस लड़का से फायदा मिला और लिया भी अब दूसरा किसी को फंसाया होगा पैसा के लिए या किसी और फायदा के लिए नही तो जो थोड़ा भी दूर नहीं रह पाता था वह रह ही नही सकता दूसरों को नहीं फंसाने से।                    To be continue...... True story

मदद करने की अभी की यही सजा आ रही है

    क्या अभी के दुनिया में यही                   सही है   एक लड़का था वह हमेशा सबकी मदद करता था कुछ समय बाद एक ऐसा लड़का मिला जो उससे कुछ अधिक ही घुल मिल गया और अच्छा दोस्त बन गया । पर उस लड़का को क्या पता था कि वह सिर्फ अपने जरूरत के लिए दोस्त बनाया है। वह लड़का उस लड़का का हेल्प हमेशा करता था अपना सब कुछ छोड़कर उसकी मदद करता था। यन्हा तक की अगर कल उसका अपना एग्जाम रहता था फिर भी वह उसकी मदद किया । पर वह लड़का इन सब को भूल कर अब बस अपना सोचता है और उससे इस तरह दूरी बना लिया है की सीधा कॉल से बोलता है अब हमको कॉल मैसेज मत करना आपके कारण अब मेरे घरवाले हो सके मेरी पढ़ाई बंद करवा दे। उस लड़का का जिंदगी में एक चीज शुरू से चलता आया सब कोई बस उसको फायदा के लिए used किया लेकिन जब उसको जरूरत पड़ी सब ने मुंह मोड़ लिया।  उस लड़का ने कहा  आपको एक बात अब याद रखना चाहिए इस दुनिया में अगर कोई किसी के लिए हर समय उपस्थित रहे तो दूसरा उसको किसी काम का नही समझता है  । तुम भी अब वैसा ही हो। ऐसा बोलके वह अब उससे दूरी बना लिया। और अब बाकी दूसरो के साथ अब सायद यही खेल, खेल रहा होगा। क्योंकि उसको बस फायदा ल

JAC 10th 12th Exam Date 2021: मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि घोषित, जानें कब से शुरू होगी परीक्षा

  JAC 10th 12th Exam Date 2021 इस वर्ष मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथि का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्‍छी खबर है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा तिथि जारी कर दी है। 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होगी, जो 26 मार्च तक चलेगी। हालांकि परीक्षा को लेकर डेटशीट जारी नहीं हुई है। लेकिन अगले कुछ दिनों में डेट शीट भी जारी कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण परीक्षा मार्च माह में रखी गई है।